logo

रामनवमी पर्व: मसूदा में धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल, पुलिस प्रशसान द्वारा जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये

*संवाददाता राकेश जीनगर 8058339504*
मसूदा। चैत्र रामनवमी के दिन हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के अवतरण की मान्यता होने की खुशी में मसूदा में रामभक्तों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया।
इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों द्वारा तरह तरह के करतब दिखाये गये थे और वहीं लोग हाथ में जयश्री राम लिखा हुआ झंडा पकड़े हुये थे।
रामनवमी जुलूक के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा। साथ ही जुलूस में भगवा ध्वज वहीं जय श्री राम के नारों से पुरा कस्बा राममय हो गया था।
अखाड़े वाले बालाजी मंदिर से निकला रामनवमी जुलूस क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कुण्ड वाले बालाजी मंदिर परिसर पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस कस्बे के गली मोहल्ले से गुजरा जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं युवा शामिल थे।
जुलूस को सकुशल संचालन के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी। इस दौरान जुलूस में मसूदा पुलिस उप अधीक्षक स्थिति पर नजर बनाए हुए थे वहीं मसूदा पुलिस द्वारा जुलूस पर निगरानी रखने के लिए पर्याप्त गश्ती दल लगाया गया था। वहीं पुलिस प्रशसान द्वारा जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। इस दौरान मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत,अध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान, पृथ्वी सिंह भोजपुरा,मनीष जोशी,एडवोकेट सतीश व्यास, रजनीश मेड़तिया,गोविन्द प्रकाश धूत, टीकम माली, विजय जैन,सहित भक्त गण शामिल रहे।

103
4942 views